वीडियोः आमिर खान ने पीएम मोदी के 'मन की बात' को 'ऐतिहासिक उपलब्धि' बताया, कहा- इसका लोगों पर गहरा असर पड़ा

By अनिल शर्मा | Updated: April 26, 2023 14:36 IST2023-04-26T14:17:25+5:302023-04-26T14:36:41+5:30

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक दिवसीय सम्मेलन का उद्धाटन किया और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। आमिर खान ने मन की बात की तारीफ करते हुए कहा कि यह संवाद का एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके जरिए देश के नेता आम लोगों के साथ बातचीत करते हैं..

Video Aamir Khan called PM Modi's Mann Ki Baat as a historic achievement it had a deep impact | वीडियोः आमिर खान ने पीएम मोदी के 'मन की बात' को 'ऐतिहासिक उपलब्धि' बताया, कहा- इसका लोगों पर गहरा असर पड़ा

तस्वीरः PTI

Highlightsप्रधानमंत्री के इस रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को किया जाएगा। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर विज्ञान भवन में राष्ट्रीय सम्मेलन का बुधवार आयोजन किया गया है।इस मौके पर आमिर खान ने पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' की सराहना की।

नयी दिल्लीः अभिनेता आमिर खान ने बुधवार को कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम नागरिकों से जुड़ते हैं। अभिनेता ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन से इतर यह बात कही।

प्रधानमंत्री के इस रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को किया जाएगा। इसे चिह्नित करने के लिए 'मन की बात @ 100 कॉन्क्लेव' का बुधवार आयोजन किया गया है। कॉन्क्लेव शुरू होने से पहले आमिर ने विज्ञान भवन में मौजूद मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मन की बात का भारत के लोगों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। यह पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धि है।"

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक दिवसीय सम्मेलन का उद्धाटन किया और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। आमिर खान ने मन की बात की तारीफ करते हुए कहा कि ‘‘ यह संवाद का एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके जरिए देश के नेता आम लोगों के साथ बातचीत करते हैं, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, अपने विचार रखते हैं, सुझाव देते हैं...’’

आमिर ने आगे कहा, ‘‘ इस तरह आप संचार के माध्यम से नेतृत्व करते हैं। आप अपने लोगों को बताते हैं कि आप भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं। आप उसमें क्या समर्थन चाहते हैं। (यह एक) संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जो ‘मन की बात’ के जरिए स्थापित किया जाता है।

आमिर के साथ, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी इसमें हिस्सा लेती नजर आएंगी, जिन्हें हाल ही में भारत सरकार से पद्म श्री पुरस्कार मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक,  इसमें लगभग 100 प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी। यह आयोजन कला, संस्कृति, व्यवसाय, खेल, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य और अन्य सहित विभिन्न अन्य क्षेत्रों की हस्तियों की भी मेजबानी करेगा।

Web Title: Video Aamir Khan called PM Modi's Mann Ki Baat as a historic achievement it had a deep impact

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे