विजयी प्रधान का समर्थक गोली लगने से घायल

By भाषा | Updated: May 3, 2021 14:48 IST2021-05-03T14:48:18+5:302021-05-03T14:48:18+5:30

Victory head supporter injured by shooting | विजयी प्रधान का समर्थक गोली लगने से घायल

विजयी प्रधान का समर्थक गोली लगने से घायल

प्रतापगढ़ (उप्र) तीन मई प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के गौसपुर गांव में रविवार रात पंचायत चुनाव में हार से आक्रोशित लोगों ने विजयी उम्मीदवार के समर्थक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को बताया कि गौसपुर गांव प्रधान पद के लिए रविवार को हुई मतगणना में विष्णु तिवारी उर्फ़ सोनू निर्वाचित हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश मिश्र हार गए। रविवार रात गांव में आयोजित तिलकोत्सव में जीते हारे दोनों प्रत्याशी शामिल थे ,जहां उनमें कहा सुनी हुई ।

आरोप है कि हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से विजयी पक्ष के समर्थक विनय सिंह (30) घायल हो गए। सिंह को जिला चिकित्सालय लाया गया, चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु उन्हें प्रयागराज भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Victory head supporter injured by shooting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे