आलीशान कार चुराने वाले शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 25, 2021 23:45 IST2021-07-25T23:45:12+5:302021-07-25T23:45:12+5:30

Vicious vehicle thief arrested for stealing luxurious car | आलीशान कार चुराने वाले शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

आलीशान कार चुराने वाले शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

नोएडा, 25 जुलाई नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ़्ट की टीम ने लग्जरी कार चुराने वाले तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 17 आलीशान कारें बरामद की है।

उन्होंने बताया कि यह गैंग ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियों को चोरी करवाता था, उसके बाद कारों के नंबर प्लेट इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें महंगे दामों में बेच देते थे।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस और एन्टी ऑटो थेफ़्ट सेल ने रविवार को शातिर वाहन चोरों के गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उनकी पहचान अमित, अजमेर और संदीप के रूप में हुई है, तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और गिरोह का सरगना अमित पहले भी कई बार वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vicious vehicle thief arrested for stealing luxurious car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे