Vice Presidential Election: राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी निर्वाचन अधिकारी नियुक्त, जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2025 12:05 IST2025-07-25T11:56:10+5:302025-07-25T12:05:58+5:30
Vice Presidential Election: निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान संयुक्त सचिव, राज्यसभा सचिवालय गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय निदेशक विजय कुमार को भी सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

file photo
नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया। जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण यह चुनाव कराना आवश्यक है।
भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की। pic.twitter.com/81YKR0XAsL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2025
निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि कानून एवं न्याय मंत्रालय से परामर्श करके और राज्यसभा के उपसभापति की सहमति के बाद उसने 2025 के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पी सी मोदी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान संयुक्त सचिव, राज्यसभा सचिवालय गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय निदेशक विजय कुमार को भी सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।