उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोविड पॉजिटिव, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 23, 2022 17:18 IST2022-01-23T17:14:56+5:302022-01-23T17:18:07+5:30

दिल्ली में पांच जून के बाद कोविड-19 से शनिवार को सर्वाधिक 45 लोगों की मौत हुई और महामारी के 11,486 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही।

Vice President Venkaiah Naidu Tests Covid +ve self-isolation for a week | उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोविड पॉजिटिव, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल

एक हफ्ते तक के लिये स्वयं पृथक-वास में चले गये हैं।

Highlightsस्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिन में की गई जांच की संख्या 70,226 थी। अब मामलों की कुल संख्या बढ़कर 17,82,514 हो गई।

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। यह दूसरा मौका है जब वह संक्रमित हुये हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा, ‘उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज कोविड संक्रमित पाये गये हैं। वह अभी हैदराबाद में हैं। वह एक हफ्ते तक के लिये स्वयं पृथक-वास में चले गये हैं। उन्होंने उनके संपर्क में आये सभी लोगों को पृथक-वास में जाने और जांच कराने की सलाह दी है।’ ऐसा लगता है कि वह बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे। 

राष्ट्रीय राजधानी में जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 25,586 पर पहुंच गई। पांच जून को शहर में 60 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार शनिवार को संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में 13 जनवरी को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 28,867 मामले दर्ज किये गये थे।

Web Title: Vice President Venkaiah Naidu Tests Covid +ve self-isolation for a week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे