उपराष्ट्रपति, तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आंबेडकर को दीं श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: December 6, 2020 15:05 IST2020-12-06T15:05:03+5:302020-12-06T15:05:03+5:30

Vice President, Tamil Nadu Governor and Chief Minister paid tribute to Ambedkar | उपराष्ट्रपति, तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आंबेडकर को दीं श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति, तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आंबेडकर को दीं श्रद्धांजलि

चेन्नई, छह दिसंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को संविधान निर्माता डॉ. बी आर आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत के संविधान के मुख्य शिल्पी एवं दलित आदर्श आंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हुआ था। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नायडू और पुरोहित ने राजभवन में आंबेडकर की एक तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उपराष्ट्रपति ने पुरोहित के साथ राजभवन में आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने की तस्वीरें और एक वीडियो भी ट्वीट किया है।

नायडू ने ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर नमन! सामाजिक-आर्थिक रूप से समावेशी लोकतंत्र का जो सपना उन्होंने देखा था, उसे साकार करना हम सबका कर्त्तव्य है।’’

वहीं, मुख्यमंत्री पलानीसामी ने भी आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट में उन्हें ‘समाजिक न्याय का क्रांतिकारी’ बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर ने छुआछूत समाप्त करने के लिए संघर्ष किया था।

वहीं, द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें ‘‘इस सदी का नया बुद्ध’’ और सभी का मार्गदर्शक बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President, Tamil Nadu Governor and Chief Minister paid tribute to Ambedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे