उपराष्ट्रपति ने विधानमंडलों, संसद में मानकों में गिरावट पर चिंता जतायी

By भाषा | Updated: November 22, 2021 21:14 IST2021-11-22T21:14:30+5:302021-11-22T21:14:30+5:30

Vice President expresses concern over fall in standards in Legislatures, Parliament | उपराष्ट्रपति ने विधानमंडलों, संसद में मानकों में गिरावट पर चिंता जतायी

उपराष्ट्रपति ने विधानमंडलों, संसद में मानकों में गिरावट पर चिंता जतायी

विशाखापत्तनम, 22 नवंबर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को विधानमंडलों और संसद में मानकों में गिरावट पर चिंता जतायी और विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की जरूरत पर बल दिया।

यहां रेलवे स्टेशन से विशाखापत्तनम-किरंडुल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस ट्रेन में आधुनिक एलएचबी (लिंक होफमैन बुश) रेक और अतिरिक्त विस्ताडोम (सीसे के पारदर्शी डिब्बे) लगे हैं।

नायडू ने कहा कि सार्थक चर्चा समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब राजनीति में नहीं हूं और भविष्य में भी राजनीति में नहीं रहूंगा और मेरी सलाह विधानमंडलों में अर्थपूर्ण चर्चाएं कराने की है। मूल्यों और नैतिकता को बढ़ावा देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया में सबसे बड़ा है और सभी को उसकी रक्षा करनी चाहिए।

नायडू ने कहा कि हिंसा विकास के रास्ते में सबसे बड़ा बाधक है और क्रांति सिर्फ ‘‘बैलट (मतपत्र, वोट) से आएगी, बुलेट (गोली) से नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President expresses concern over fall in standards in Legislatures, Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे