उप राष्ट्रपति ने लोगों से साइकिल का प्रचलन बढ़ाने का आह्वान किया

By भाषा | Published: June 3, 2021 02:28 PM2021-06-03T14:28:11+5:302021-06-03T14:28:11+5:30

Vice President calls upon people to increase the use of cycles | उप राष्ट्रपति ने लोगों से साइकिल का प्रचलन बढ़ाने का आह्वान किया

उप राष्ट्रपति ने लोगों से साइकिल का प्रचलन बढ़ाने का आह्वान किया

नयी दिल्ली, तीन जून उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को लोगों का आह्वान किया कि वे साइकिल के प्रचलन को बढ़ावा दें।

उन्होंने यह भी कहा कि साइकिल का उपयोग सुलभ और सस्ता है तथा इससे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में भी मदद मिलती है।

उप राष्ट्रपति के सचिवालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, नायडू ने कहा, ‘‘ आज विश्व साइकिल दिवस है। परिवहन के इस सुलभ, सरल, सस्ते और स्वास्थ्यकारी साधन को अपनी जीवन शैली में अधिक से अधिक अपनाएं और पर्यावरण को वायु प्रदूषण से बचाएं।’’

नायडू ने यह भी कहा, ‘‘शहर की सड़कों को साइकिल के लिए उपयोग के योग्य बनाया जाना जरूरी है। हाल के महीनों में विशेषकर युवाओं में साइकिल का प्रचलन बढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President calls upon people to increase the use of cycles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे