श्रीनगर में हत्या की घटना के विरोध में विहिप, बजरंग दल ने महाराष्ट्र में प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: October 9, 2021 21:26 IST2021-10-09T21:26:39+5:302021-10-09T21:26:39+5:30

श्रीनगर में हत्या की घटना के विरोध में विहिप, बजरंग दल ने महाराष्ट्र में प्रदर्शन किया
नागपुर, नौ अक्टूबर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा एक स्कूल की प्रधानाचार्य और एक शिक्षक की हत्या करने के विरोध में महाराष्ट्र में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। विहिप ने कहा कि उसने दिन में पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 127 स्थानों पर प्रदर्शन किये।
विहिप के प्रांत मंत्री गोविंद शेंडे ने आरोप लगाया कि इस्लामी चरमपंथी हिंदुओं और सिखों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीरी पंडितों को आतंकवादियों द्वारा अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। केंद्र द्वारा धारा 370 और 35 ए को निरस्त करने और कश्मीर को मुख्यधारा में लाने के बाद अलगाववादी परेशान हैं।’’
गौरतलब है कि शहर के एक सरकारी स्कूल में बृहस्पतिवार को एक महिला प्रधानाचार्य और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।