नोएडा में वाहन चोर गिरफ्तार, दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद

By भाषा | Updated: March 12, 2021 15:36 IST2021-03-12T15:36:47+5:302021-03-12T15:36:47+5:30

Vehicle thief arrested in Noida, stolen motorcycle recovered from Delhi | नोएडा में वाहन चोर गिरफ्तार, दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद

नोएडा में वाहन चोर गिरफ्तार, दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद

नोएडा, 12 मार्च थाना सूरजपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार रात चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वहीं, नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 9 से चोरों ने बृहस्पतिवार रात एक दुकान के बाहर रखा लाखों रुपये मूल्य का एल्युमीनियम तार चोरी कर लिया।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान पुलिस दल ने एक सूचना के आधार पर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान विनीत पुत्र राजवीर के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि विनीत के पास पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की, जिसकी उसने नंबर प्लेट बदली हुई थी।

उधर, थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि एफ-12 सेक्टर नौ स्थित शिवा इलेक्ट्रिकल्स के बाहर से चोर लाखों रुपये मूल्य का तार चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि दुकान मालिक दशरथ बंसल ने थाना सेक्टर 20 में प्राथमिकी दर्ज कराई । थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vehicle thief arrested in Noida, stolen motorcycle recovered from Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे