आपको प्याज की पड़ी है 'सरकार' के पास बहुत काम है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2019 06:28 PM2019-10-16T18:28:47+5:302019-10-16T18:28:47+5:30

सरकार के पास और भी कई काम हैं जैसे उसे एन्काउंटर करने हैं, कांग्रेस को खत्म करना है, गैर बीजेपी वाला परिवारवाद खत्म करना है.

Vegetable prices soar in Gorakhpur uttar pradesh | आपको प्याज की पड़ी है 'सरकार' के पास बहुत काम है

आपको प्याज की पड़ी है 'सरकार' के पास बहुत काम है

ये गोरखपुर है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसी शहर के सांसद रहे हैं. इसी शहर के गोरक्षनाथ पीठ के महंत हैं. कहते हैं गोरखपुर में उनकी मर्जी के बिना शायद ही कुछ होता है. लेकिन त्योहारों के मौसम में आम आदमी के काम की एक चीज उनके नियंत्रण से बाहर से है, वो है सब्जियां.

गोरखपुर शहर के एक आम आदमी सब्जी लेने पहुंचे हैं, घर से झोला लेकर आए हैं, लेकिन बताते हैं कि बस हिम्मत नहीं होती. बोले, “सोचा था कि एक हफ्ते की सब्ज़ी ले लें, लेकिन बस एक दो टाइम की सब्जी ले पा रहे है”. इसी बीच जब उनसे प्याज़ के रेट पर सवाल हुआ तो आंसू निकल गए. कहते हैं “घर में बता दिया है  बहुत संभाल के प्याज़ इस्तेमाल करना है. आधा किलो प्याज़ से हफ्ते भर काम चला रहे हैं. बस जरूरी सब्जियों में प्याज़ डालनी है”.

ऐसा नहीं है सभी सिर्फ आलोचक हैं कुछ लोग समाधान लेकर आए..काले कोट पहने एक जनाब ने मौसम विज्ञान, कृषि विज्ञान से लेकर अर्थशास्त्र तक समझा दिया. बता रहे हैं कि “ये जो प्राकृतिक आपदा आई उससे सब्जियां गल गई, इसलिए मंहगी हो गई”. वो सरकार को प्यार से हल्का सा डांटते है कि क्या कर रहे हैं सरकार. इन रेहड़ी पटरी वालों की मनमानी को रोकते क्यों नहीं. आपका ध्यान हटते ही ये ठेले वाले लोगों को लूटने लगते हैं. आगे कहते हैं कि “ये रेहड़ी वाले यूनियन बनाकर मनमाने रेट पर सब्जियां बेचने लगते हैं. जब कि इन्हें मंडी में तो इससे आधे रेट में सब्जियां मिलती है. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. “

लेकिन ये क्या आप सरकार को सलाह भी दे रहे तो इतनी छोटी, रहने दीजिए. आप लोग आम हैं और आप की सोच भी आम है. सरकार ने पहले आपको धरती का स्वर्ग दिया और इसी महीने बड़ी खुशखबरी देने पर आमादा है. सरकार प्रभु श्री राम को धरती पर घर दिलाने के दावे कर रही है, उस पर आपका ध्यान ही नहीं है. आपको अपने घर-रसोई की चिंता है उधर पीएम मोदी पाकिस्तान का पानी रोकने की तैयारी कर कर रहे हैं. इधर आप हैं कि आलू प्याज कर रहें हैं.

जाते जाते एक बात और कि महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव है, सरकार अपने प्रमुख काम यानि प्रचार पर हैं. खुद योगी जी महाराष्ट्र में प्रचार कर आए. सरकार के पास और भी कई काम हैं जैसे उसे एन्काउंटर करने हैं, कांग्रेस को खत्म करना है, गैर बीजेपी वाला परिवारवाद खत्म करना है. और आपको बस अपने परिवार की पड़ी है. अब आप खुद ही सोचिए कि राष्ट्रवाद चुनिएगा या रसोई. आपके पास विकल्प नहीं है और जिनको रसोई की, अपने परिवार की चिंता है, प्याज की चिंता है तो वो पाकिस्तान चले जाएं, बाकी बचे लोग विकास को देखें, जिनको नहीं दिखे तो वो महसूस करें.

Web Title: Vegetable prices soar in Gorakhpur uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे