राजस्थान में किसान की ठंड से मौत, वसुंधरा ने कहा-सत्ता के मद में चूर सरकार, गहलोत कर रहे गांधी परिवार की चाटुकारिता

By रामदीप मिश्रा | Published: December 31, 2018 04:41 PM2018-12-31T16:41:51+5:302018-12-31T16:41:51+5:30

वसुंधरा राजे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लिया है और गहलोत सरकार की किसानों के प्रति संवेदना खत्म होना बताया है।

vasundhara raje attacks on ashok gehlot over farmer death in jhalrapatan | राजस्थान में किसान की ठंड से मौत, वसुंधरा ने कहा-सत्ता के मद में चूर सरकार, गहलोत कर रहे गांधी परिवार की चाटुकारिता

राजस्थान में किसान की ठंड से मौत, वसुंधरा ने कहा-सत्ता के मद में चूर सरकार, गहलोत कर रहे गांधी परिवार की चाटुकारिता

राजस्थान के झालरापाटन क्षेत्र में ठंड से हुई एक किसान की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लिया है और गहलोत सरकार की किसानों के प्रति संवेदना खत्म होना बताया है। साथ ही साथ गहलोत को गांधी परिवार की चाटुकारिता करना बताया है। 

वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर गहलोत सरकार पर हमला बोलने के लिए लगातार दो ट्विट किए। जिसमें उन्होंने लिखा, 'सत्ता के मद में चूर गहलोत सरकार की किसानों के प्रति संवेदना खत्म हो चुकी है। झालरापाटन के गोविंदपुरा गांव के मोहनलाल लोधा की रात में सिंचाई के दौरान ठंड लगने से मौत हो गई। किसानों की सरकार और किसानों का मुख्यमंत्री का ढोल पीटने वाले राहुल गांधी के मुख से अब एक शब्द भी नहीं निकला।'



उन्होंने कहा, 'किसानों के हितैषी बनने का ढोंग करने वाले अशोक गहलोत को भी इनकी पीड़ा नहीं नजर आती। आएगी भी कैसे, 16 दिन के कार्यकाल में 11 दिन तो मुख्यमंत्री ने दिल्ली में ‘एक परिवार’ की चाटुकारिता में लगा दिए।'


इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्विट में लिखा, 'वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हमारी साझा जिम्मेदारी है। इस दिशा में क़दम उठाते हुए हमने राजस्थान में पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही बुजुर्ग यात्री के सहयोगी को भी किराये में 50% की छूट देना का काम किया।'


आपको बता दें, गोविंदपुरा गांव में शनिवार (29 दिसंबर) को खेत में पानी लगाने गए किसान मोहनलाल लोधा की ठंड लगने से मौत हो गई थी। उनकी उम्र 55 साल की थी। खबरों की मानें तो मोहनलाल को किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी और वह एकदम स्वस्थ थे। 

Web Title: vasundhara raje attacks on ashok gehlot over farmer death in jhalrapatan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे