वरुण गांधी ने एक बार अपनी सरकार पर साधा निशाना, GST को लेकर बोले- राहत देने के समय कर रहे आहत

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 18, 2022 11:43 IST2022-07-18T11:41:45+5:302022-07-18T11:43:26+5:30

भाजपा सांसद वरुण गांधी अक्सर ही अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा था. अब इसी क्रम में वो जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए दिखाई दिए.

Varun Gandhi Questions BJP Govt on issue of GST | वरुण गांधी ने एक बार अपनी सरकार पर साधा निशाना, GST को लेकर बोले- राहत देने के समय कर रहे आहत

वरुण गांधी ने एक बार अपनी सरकार पर साधा निशाना, GST को लेकर बोले- राहत देने के समय कर रहे आहत

Highlightsवरुण गांधी ने जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशानाहाल ही में गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर किया था सवाल

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी को बीते लंबे समय से आमजन के सवालों को उठाने और अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए देखा गया है। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से निशाना साधते हुए नजर आए।

उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जीएसटी लागू है। रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा। जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे हैं।"

बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, "आंकड़ें जो डराते हैं: देश में बेरोजगारी दर- 7.80 फीसदी, हरियाणा 30.6 फीसदी, राजस्थान- 29.8 फीसदी, असम-17.2 फीसदी, जम्मू-कश्मीर-17.2 फीसदी, बिहार-14 फीसदी. 1.3 करोड़ लोगों की नौकरियां गई। करोड़ों खेतिहर मजदूरों और श्रमिकों के पास कोई रोजगार नहीं। क्या इन आंकड़ों के साथ हम देश के विकास की गाथा लिखेंगे?"

Web Title: Varun Gandhi Questions BJP Govt on issue of GST

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे