वरुण धवन ने ली कोविड-19 के टीके की पहली खुराक
By भाषा | Updated: June 19, 2021 16:20 IST2021-06-19T16:20:38+5:302021-06-19T16:20:38+5:30

वरुण धवन ने ली कोविड-19 के टीके की पहली खुराक
मुंबई, 19 जून बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ले ली है। वरुण ने यहां सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में टीके की पहली खुराक ली।
वरुण (34) ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर टीकाकरण केन्द्र की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘मैंने टीके की पहली खुराक ले ली है, इसके लिए चिकित्सकों का शुक्रिया।’’ वरुण ने लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की।
गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में फिल्म ‘‘जुग जुग जियो’’ की चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। हालांकि, कुछ सप्ताह बाद वे सभी ठीक हो गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।