प्रवासी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार काशी के निवासी, आज से प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज

By भाषा | Published: January 21, 2019 09:33 AM2019-01-21T09:33:42+5:302019-01-21T10:10:34+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेहमानों को ठहराने के लिए परिवारों को अनुमति देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

varanasi ready to inaugurate the Pravasi Bharatiya Sammelan, top things to know | प्रवासी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार काशी के निवासी, आज से प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज

File Photo

वाराणसी (उत्तरप्रदेश), 20 जनवरीः आध्यात्मिक नगर बनारस 21 जनवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय आयोजन ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ पर आने वाले अतिथियों की स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। 'काशी का आतिथ्य' विचार के तहत स्थानीय लोगों से भारतवंशी अतिथियों, आगंतुकों को ठहरने की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया गया ताकि उन्हें ऐतिहासिक शहर बनारस के लोगों से रूबरू होने का मौका मिल सके। 

प्रवासी दिवस समारोह की व्यवस्था पर नजर रख रहे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आगंतुकों की यात्रा को यादगार बनाने के लिए बनारस में पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं। होटल और टेंट सिटी के अलावा शहर के कई परिवारों ने अतिथि देवो भव: की भावना के साथ आने वालों को आतिथ्य सुविधा प्रदान करने की इच्छा प्रकट की है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेहमानों को ठहराने के लिए परिवारों को अनुमति देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वाराणसी जिला प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि निशुल्क ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए सैकड़ों परिवारों को चुना गया है। एक ऐप्प भी बनाया गया है जिसपर इसके लिए पंजीकरण किया गया है। काशी के ये परिवार अतिथियों को खाना भी मुहैया कराएंगे।

प्रशासन ने कहा था कि वे परिवहन सुविधा के बारे में विचार करेंगे, लेकिन कुछ लोगों ने अतिथियों को एयरपोर्ट पर वाहन की सुविधा देने के प्रति भी उत्साह दिखाया है। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए खुद को पंजीकृत कराने वाले आगंतुकों से उनके ठहरने को लेकर पसंद के बारे में पूछा गया और उनमें से बड़ी संख्या में लोगों ने ‘काशी-वासियों’ की मेजबानी को तरजीह दी है । 

अतिथियों को घर का बना खाना मिलेगा और उन्हें घर का माहौल भी मिलेगा। इसके अलावा वे बनारस की रोजमर्रा की गतिविधि से भी अवगत हो पाएंगे। इस साल प्रवासी दिवस मेहमानों के लिए अनूठा अनुभव लेकर आया है क्योंकि इसी वक्त प्रयागराज में कुंभ का आयोजन हो रहा है और गणतंत्र दिवस समारोह भी होना है । 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक कुल 5802 लोगों ने तीन दिवसीय आयोजन के लिए खुद को पंजीकृत कराया है। प्रवासी दिवस के बाद अतिथियों को 24 जनवरी को कुंभ मेला ले जाया जाएगा। वहां पर टेंट सिटी का भी निर्माण किया गया है। दूसरे देशों से आने वाले मेहमान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का भी साक्षी बन पाएंगे। 

English summary :
Pravasi Bharatiya Sammelan 2019: The spiritual city, Banaras is fully prepared to welcome the guests coming to the 'Pravasi Bharatiya Divas', a three-day event starting from today January 21.


Web Title: varanasi ready to inaugurate the Pravasi Bharatiya Sammelan, top things to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे