लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी वाराणसी सीट पर बड़ी जीत की ओर

By विनीत कुमार | Updated: May 23, 2019 16:00 IST2019-05-23T15:56:59+5:302019-05-23T16:00:33+5:30

पीएम मोदी वाराणसी से लगातार दूसरी बार संसद बनने की ओर हैं। उनका सामना यहां कांग्रेस के अजय राय और सपा प्रत्याशी शालिनी यादव से है।

Varanasi lok sabha voting update PM narendra modi wins by more tham 3.5 lakh vote lok sabha election 2019 | लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी वाराणसी सीट पर बड़ी जीत की ओर

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी वाराणसी सीट पर बड़ी जीत की ओर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से करीब 3.5 लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी का सामना यहां कांग्रेस के अजय राय और सपा प्रत्याशी शालिनी यादव से है। बीजेपी के लिए भी यह चुनाव ऐतिहासिक रहा है और वह 2014 में हासिल किये 282 सीटों से ज्यादा सीटें हासिल करती नजर आ रही है। बीजेपी मौजूदा रुझानों के अनुसार 298 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 49 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।

पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।  रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी 28 मई को वाराणसी जा सकते हैं।

Web Title: Varanasi lok sabha voting update PM narendra modi wins by more tham 3.5 lakh vote lok sabha election 2019