Varanasi Lok Sabha Seat: '10 लाख वोट से हारेंगे मोदी', वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा

By धीरज मिश्रा | Published: March 24, 2024 05:53 PM2024-03-24T17:53:34+5:302024-03-24T17:56:59+5:30

Varanasi Lok Sabha Seat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद का चुनाव लड़ेंगे। यहां की जनता ने उन्हें दो बार भारी मतों से विजयी बनाया।

Varanasi Lok Sabha Seat Congress candidate Ajay Rai said modi lose 10 lakh votes | Varanasi Lok Sabha Seat: '10 लाख वोट से हारेंगे मोदी', वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी से वाराणसी लोकसभा से दो बार चुनाव हारे हैं कांग्रेस के अजय राय कांग्रेस ने तीसरी बार पीएम मोदी के सामने उन्हें दिया टिकट अजय राय ने कहा पीएम मोदी 10 लाख वोट से हारेंगे

Varanasi Lok Sabha Seat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद का चुनाव लड़ेंगे। यहां की जनता ने उन्हें दो बार भारी मतों से विजयी बनाया। वाराणसी को लेकर पीएम का प्रेम भी जगजाहिर है। बीते दिनों पहले बीजेपी ने जब लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर वाराणसी सीट से पीएम मोदी का नाम था। इस बार बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम मोदी इस बार वाराणसी से 10 लाख वोट लेंगे।

वहीं, पीएम मोदी को इस सीट पर रोकने के लिए इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस नेता अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। राय रविवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं काशी से हूं। मैं यहां की एक-एक गली से वाकिफ हूं। मुझे काशी का एक एक आदमी जानता है। उनसे जब सवाल किया गया कि बीजेपी कह रही है कि पीएम मोदी इस बार 10 लाख वोट पाएंगे।

इस पर अजय राय ने कहा कि 10 लाख वोट से हारेंगे पीएम मोदी। या फिर 10 लाख वोट पाएंगे। यह तो आने वाला समय तय करेगा। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि अजय राय तीसरी बार पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। अजय राय ने पीएम मोदी के खिलाफ 2014 में चुनाव लड़ा। इस चुनाव में पीएम मोदी की लहर के आगे वह टिक नहीं पाए। यह वहीं साल था, जहां देश में मोदी लहर थी।

पीएम मोदी के खिलाफ इस साल आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव लड़ा था। हालांकि, पीएम मोदी ने 3 लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीता। साल 2019 में भी अजय राय ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में भी अजय राय बुरी तरह हारे। अब तीसरी बार वह पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए मैदान में हैं।

Web Title: Varanasi Lok Sabha Seat Congress candidate Ajay Rai said modi lose 10 lakh votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे