वाराणसी फ्लाईओवर हादसे में पहली कार्रवाई, 7 इंजीनियर और 1 ठेकेदार गिरफ्तार

By पल्लवी कुमारी | Published: July 28, 2018 06:05 PM2018-07-28T18:05:35+5:302018-07-28T18:05:35+5:30

पुलिस के मुताबिक फ्लाईओवर गिरने के मामले में उत्तर प्रदेश सेतु निगम के अधिकारियों के खिलाफ 16 मई को एक एफआईआर दायर किए गए थे।

Varanasi flyover collapse case 7 engineers and one contractor arrested | वाराणसी फ्लाईओवर हादसे में पहली कार्रवाई, 7 इंजीनियर और 1 ठेकेदार गिरफ्तार

वाराणसी फ्लाईओवर हादसे में पहली कार्रवाई, 7 इंजीनियर और 1 ठेकेदार गिरफ्तार

वाराणसी, 28 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दो बीम गिरने से मई 2018 में तकरीबन 20 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में 28 जुलाई को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार किए गए आठ में सात लोग इंजीनियर है और एक ठेकेदार है। गिरफ्तारी के बारे में यूपी पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर के विस्तार से जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक फ्लाईओवर गिरने के मामले में उत्तर प्रदेश सेतु निगम के अधिकारियों के खिलाफ 16 मई को एक एफआईआर दायर किया गया था और उनके ऊपर आईपीसी की धारा 304, 308 और 427  के तहत ममाला दर्ज किया गया था। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने घटना के बाद ही जाँच के लिए जाँच समिति की गठन किया था।  जिसके बाद फ्लाईओवर सेतु निगम के चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं उस वक्त ऐसी खबर आई थी कि मई में हादसे के पहले फरवरी में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जिसमें कंट्रक्शन कंपनी पर फ्लाईओवर बनाने में लापरवाही का आरोप लगाया गया था। लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस एफआईआर के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इसका निरीक्षण करने पहुंचे थे। डिप्टी सीएम ने यहां पर काम की धीमी गति को देखते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया था।

घटना मंगलवार (15 मई) के  शाम करीब छह बजे की थी। जब वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाईओवर के दो बीम गिर गए। उत्तर प्रदेश पुल निर्माण निगम इस 2261 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण 129 करोड़ की लागत से करवाया था। फ्लाईओवर का जो हिस्सा गिरा है, उसे तीन महीने पहले ही बनाया गया था। 

वाराणसी फ्लाईओवर हादसा: मरने वालों की संख्या हुई 20, जांच समिति के प्रमुख ने किया घटनास्थल का दौरा

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Varanasi flyover collapse case 7 engineers and one contractor arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे