लाइव न्यूज़ :

नये रंगों में रंगी वंदे भारत ट्रेन जल्द दौड़ेगी पटरियों पर, रेल मंत्री ने कहा, 'रंग भारतीय ध्वज से प्रेरित है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 9, 2023 15:18 IST

भारतीय रेलवे हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को अब नये रंग में पेश करने जा रही है। अब तक नीले रंगों में दिखने वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही भारतीय ध्वज के रंग केसरिया में रंगी दिखाई दे सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देअब तक नीले रंग में दिखने वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही केसरिया रंग में दिखाई दे सकती है इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने रेल मंत्री के सामने पेश किया वंदे भारत ट्रेन का नया प्रोटोटाइपरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भगवा चुनने के पीछे की प्रेरणा भारतीय ध्वज का तिरंगा है

दिल्ली: भारतीय रेलवे हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को अब नये रंग में पेश करने जा रही है। अब तक नीले रंगों में दिखने वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही भारतीय ध्वज के रंग केसरिया में रंगी दिखाई दे सकती है। जानकारी के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के दौरे किया था, जहां अधिकारियों ने रेल मंत्री को जल्द आने वाली वंदे भारत ट्रेनों का एक प्रोटोटाइप दिखाया, जिसे नारंगी-ग्रे रंग में दिखाया गया था।

रेल मंत्री ने आईसीएफ का दौरा करने के बाद कहा कि भगवा चुनने के पीछे की प्रेरणा भारतीय ध्वज का तिरंगा है। लेकिन अभी वंदे भारत के नये रंग के विषय में कोई ठोस फैसले नहीं लिया गया है। इसके लिए रेल उत्साही लोगों के बीच अभी भी चर्चा चल रही है।

बताया जा रहा है कि वंदे बारत ट्रेन बनाने वाली आईसीएफ ने नये रंग के लिए विभिन्न रंगों का संयोजन करके परीक्षण किया और उसके बाद आईसीएफ ने नारंगी-ग्रे रंग को सबसे बेहतर पाया। हालांकि सटीक रंग संयोजन अभी भी विचाराधीन है लेकिन संभावना है कि वंदे भारत की नई ट्रेन के दोनों किनारों पर नारंगी रंग का उपयोग किया जाएगा, जबकि दरवाजे ग्रे रंग के होंगे या फिर इसके विपरीत भी हो सकता है।

खबरों के अनुसार आईसीएफ वंदे भारत ट्रेन में रंग का पैटर्न इस कारण बदलना चाहता है क्योंकि मौजूदा सफेद और नीले रंग की वंदे भारत का रखरखाव काफी चुनौति भरा साबित हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि देखने में वंदे भारत का रंग आकर्षक लेकिन मौजूदा रंग की वंदे भारत पर आसानी से धूल जम जाती है।

आईसीएफ का यह भी कहना है कि वंदे भारत का फेरे की अवधि बहुत कम समय में होती है, इस कारण ट्रेन के प्रत्येक फेरे के बाद 16 डिब्बों और आठ डिब्बों वाली इस ट्रेन को धोना संभव नहीं हो पा रहा है।

आईसीएफ ने बताया कि वंदे भारत के संभावित रंग परिवर्तन के अलावा रेल मंत्री को निरीक्षण के समय दिखाये गये नए प्रोटोटाइप कोच में एक मजबूत फ्रंट नोज डिज़ाइन भी दिखाया गया, जिसे तीन टुकड़ों में विभाजित है।

हालिया दुर्घटनाओं को देखते हुए आईसीएफ की ओर से यह संशोधन किया गया है ताकि वंदे भारत ट्रेन यदि हादसे का शिकार होती है तो तत्काल क्षतिग्रस्त हिस्सों की कम लागत में मरम्मत किया जा सके।

टॅग्स :Vande Bharatभारतीय रेलAshwini Vaishnavindian railways
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

भारतनमो भारत ट्रेन में बर्थ डे से लेकर प्री–वेडिंग तक मनाएं, जानें बुकिंग दरें ₹5,000 प्रति घंटा से...

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित