Vande Bharat Express: चेन्नई को तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें समय और किराया, क्या है शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 24, 2023 07:22 PM2023-09-24T19:22:14+5:302023-09-24T19:23:23+5:30

Vande Bharat Express: ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी और 653 किलोमीटर की दूरी 7.50 घंटे में तय करेगी।

Vande Bharat Express pm narendra modi Thirunelveli-Chennai inaugurated will connect Chennai to southern parts Tamil Nadu know time fare schedule see video | Vande Bharat Express: चेन्नई को तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें समय और किराया, क्या है शेयडूल

file photo

Highlightsतमिलनाडु को मिली यह दूसरी इंटरसिटी वंदे भारत ट्रेन है। ट्रेन यहां से अपराह्न 2.50 बजे दक्षिणी शहर के लिए रवाना होगी।तिरुनेलवेली-मदुरै क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Vande Bharat Express: तमिलनाडु को रविवार को मिली वंदे भारत ट्रेन राजधानी चेन्नई को राज्य के दक्षिणी हिस्सों से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नौ वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिनमें तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई सेवा भी शामिल है।

राज्य को मिली यह दूसरी इंटरसिटी वंदे भारत ट्रेन है। दक्षिणी रेलवे के अनुसार, ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी और 653 किलोमीटर की दूरी 7.50 घंटे में तय करेगी। तिरुनेलवेली से यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह छह बजे रवाना होगी, जबकि ट्रेन यहां से अपराह्न 2.50 बजे दक्षिणी शहर के लिए रवाना होगी।

इस सेवा से तिरुनेलवेली-मदुरै क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में पहली इंटर सिटी वंदे भारत सेवा को इस साल अप्रैल में हरी झंडी दिखाई थी और यह पश्चिमी औद्योगिक शहर कोयंबटूर एवं चेन्नई के बीच संचालित होती है। यह ट्रेन लगभग 500 किलोमीटर की दूर 5.50 घंटे में तय करती है।

इस बीच तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने नयी ट्रेन की शुरुआत पर तिरुनेलवेली से मदुरै तक की यात्रा की। राज्यपाल ने इस मौके पर मदुरै में एक केक काटा जिसमें तमिलनाडु के सूचना तकनीकी (आईटी) मंत्री पी थियागा राजन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के स्थानीय सांसद सु वेंकटेशन भी शामिल हुए।

Web Title: Vande Bharat Express pm narendra modi Thirunelveli-Chennai inaugurated will connect Chennai to southern parts Tamil Nadu know time fare schedule see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे