‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में घूम सकने वाली सीटें, प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनें सहित कई सुविधा, जानिए और क्या है खास

By भाषा | Published: October 3, 2019 05:54 PM2019-10-03T17:54:36+5:302019-10-03T17:54:36+5:30

गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और हर्ष वर्धन की मौजूदगी में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को रवाना किया गया। कटरा में श्री माता वैष्णो देवी तक जाने वाली यह रेल 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 8 घंटों में यह दूरी तय करेगी जिससे पहले की तुलना में 4 घंटे बचेंगे।

'Vande Bharat Express' has many facilities including rotating seats, plastic bottle blasting machines, know what else is special | ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में घूम सकने वाली सीटें, प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनें सहित कई सुविधा, जानिए और क्या है खास

इस रेलगाड़ी में काफी बड़ी पैंट्री बनायी गयी है।

Highlightsप्लास्टिक को खत्म करने की मुहिम के तहत इस रेल में प्लास्टिक बोतलों को नष्ट करने वाली मशीनों का प्रावधान भी किया गया है।दो कार्यकारी वर्ग के डिब्बों सहित 16 वातानूकूलित डब्बे हैं और ये सेंसर दरवाजों से जुड़े हुए हैं।

गुरुवार को शुरू हुयी दिल्ली से कटरा जाने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ कई सुविधाओं से भरपूर है। एक अधिकारी ने बताया कि इस रेलगाड़ी में प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनें, गहरे फ्रीजर वाली बड़ी पैंट्री, घूम सकने वाली सीटें और पशु-रोधी गार्ड जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और हर्ष वर्धन की मौजूदगी में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को रवाना किया गया। कटरा में श्री माता वैष्णो देवी तक जाने वाली यह रेल 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 8 घंटों में यह दूरी तय करेगी जिससे पहले की तुलना में 4 घंटे बचेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकल उपयोग प्लास्टिक को खत्म करने की मुहिम के तहत इस रेल में प्लास्टिक बोतलों को नष्ट करने वाली मशीनों का प्रावधान भी किया गया है। पहले और आखिरी डिब्बे में यह मशीनें लगायी गयी हैं जिससे रेलवे लाइनों पर प्लास्टिक बोतलों के ढेर को कम करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि उपल्ब्ध स्थान को देखते हुए मशीनों की संख्या बढ़ायी जा सकती हैं। इस रेल में 180 अंश तक घूम सकने वाली सीटें, दो कार्यकारी वर्ग के डिब्बों सहित 16 वातानूकूलित डब्बे हैं और ये सेंसर दरवाजों से जुड़े हुए हैं। इस रेलगाड़ी में काफी बड़ी पैंट्री बनायी गयी है।

पीने के पानी के लिए आरओ, आईसक्रीम और स्वागत पेय रखने के लिए एक डीप फ्रीजर, 3 हॉट केस और बोतल ठंडा रखने वाली दो मशीनें लगायी गयी हैं। चालक की सुविधा के लिए बाहर देखने वाले शीशे पर सूरज की किरणों से बचाने वाली स्क्रीन लगायी गयी है।

साथ ही चालक कक्ष में ध्वनि स्तर को कम रखने के लिए बेहतर इन्सुलेशन की व्यवस्था की गयी है। रेल चालक और गार्ड के बीच सीधे संपर्क के लिए फोन की सुविधा दी गयी है। 5 अक्टूबर से यात्रियों के लिए इस रेल की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी और मंगलवार को छोड़कर यह रेल पूरे सप्ताह चलेगी। 

Web Title: 'Vande Bharat Express' has many facilities including rotating seats, plastic bottle blasting machines, know what else is special

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे