Vaishno Devi Yatra: कटरा में भारी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा 7वें दिन भी स्थगित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2025 20:08 IST2025-09-01T20:07:57+5:302025-09-01T20:08:11+5:30

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा में सोमवार को भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार सातवें दिन स्थगित रही। तीर्थयात्रा के मार्ग पर पिछले मंगलवार को भूस्खलन होने से 34 लोगों की मौत हो गई थी।

Vaishno Devi Yatra Suspended Seventh Day Due to Heavy Rain in Katra | Vaishno Devi Yatra: कटरा में भारी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा 7वें दिन भी स्थगित

Vaishno Devi Yatra: कटरा में भारी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा 7वें दिन भी स्थगित

HighlightsVaishno Devi Yatra: कटरा में भारी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा 7वें दिन भी स्थगित

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा में सोमवार को भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार सातवें दिन स्थगित रही। तीर्थयात्रा के मार्ग पर पिछले मंगलवार को भूस्खलन होने से 34 लोगों की मौत हो गई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा कि उसने यात्रा पुनः शुरू होने तक हेलीकॉप्टर और आवास सहित सभी बुकिंग रद्द कर दी है और शत-प्रतिशत पैसा वापस करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यात्रा पिछले एक सप्ताह से स्थगित है। खराब मौसम की स्थिति अब भी बनी हुई है, इसलिए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।’’ माता वैष्णो देवी के निवास स्थान कटरा में और त्रिकूट पहाड़ियों पर सोमवार को भारी बारिश शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि कटरा से भवन तक हेलीकॉप्टर सेवाएं, भवन से भैंरो घाटी तक रोपवे की सवारी, होटल में ठहरने की व्यवस्था और यात्रा से संबंधित अन्य बुकिंग भी रद्द कर दी गई है। बोर्ड ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रा स्थगित होने तक सभी बुकिंग रद्द रहेंगी और पूरा पैसा वापस दिया जाएगा...खुद से बुकिंग रद्द करने वाले लोगों को 15 दिनों के भीतर लंबित रिफंड प्राप्त होगा।’’ रियासी जिला भारी वर्षा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। पिछले मंगलवार को कटरा क्षेत्र की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित अर्धकुंवारी मंदिर मार्ग पर बादल फटने से भूस्खलन हुआ था, जिसमें 34 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और 20 अन्य घायल हो गए थे। पिछले मंगलवार को यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन-सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया था। समिति का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शालीन काबरा करेंगे और इसमें जम्मू के संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल होंगे।

Web Title: Vaishno Devi Yatra Suspended Seventh Day Due to Heavy Rain in Katra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे