दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से कम : केंद्र

By भाषा | Updated: May 15, 2021 22:56 IST2021-05-15T22:56:40+5:302021-05-15T22:56:40+5:30

Vaccination of health workers, frontline personnel in Delhi, lower than the national average: Center | दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से कम : केंद्र

दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से कम : केंद्र

नयी दिल्ली, 15 मई नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से कम है।

संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में पॉल ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को एक खुराक मिलने का आंकड़ा 89 प्रतिशत का है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में यह आंकड़ा 95 प्रतिशत है, मध्य प्रदेश में 96, छत्तीसगढ़ में 99 और दिल्ली में 78 प्रतिशत है। यह (राष्ट्रीय) औसत से 10-11 प्रतिशत कम है। इसमें सुधार किया जाना चाहिए। यह (दिल्ली) एक सीमित क्षेत्र है, सीमित आबादी है।’’

इसी तरह अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के लिए कुल मिलाकर कवरेज का आंकड़ा 82 प्रतिशत है।

गुजरात में अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को एक खुराक मिलने का आंकड़ा 93 प्रतिशत का है, राजस्थान में यह आंकड़ा 91 और मध्य प्रदेश में यह 90 प्रतिशत का आंकड़ा है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

पॉल ने कहा, ‘‘दिल्ली में यह लगभग 80 प्रतिशत है, औसत से ठीक नीचे। प्रत्येक राज्य को इसे 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of health workers, frontline personnel in Delhi, lower than the national average: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे