बेंगलुरु में 18-44 वर्ष के लोगों के लिए 10 मई से टीकाकरण शुरू होगा: स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Published: May 9, 2021 03:05 PM2021-05-09T15:05:16+5:302021-05-09T15:05:16+5:30

Vaccination for people aged 18-44 in Bengaluru to begin from May 10: Health Minister | बेंगलुरु में 18-44 वर्ष के लोगों के लिए 10 मई से टीकाकरण शुरू होगा: स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलुरु में 18-44 वर्ष के लोगों के लिए 10 मई से टीकाकरण शुरू होगा: स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलुरु, नौ मई कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु में 18-44 वर्ष आयु समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान 10 मई से शुरू हो जाएगा और वे सभी प्रमुख अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में टीका लगवा सकते हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के जितने मामले और मौतें सामने आ रही हैं, उनमें से करीब आधी बेंगलुरु की हैं।

मंत्री ने एक बयान में कहा, “ सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण 18-44 वर्ष के उम्र के लोगों के लिए बेंगलुरु के केसी जनरल अस्पताल, जयनगर जनरल अस्पताल, सर सीवी रमण जनरल अस्पताल, सरकारी मेडिकल कॉलेजों, ईएसआई अस्पतालों और एनआईएमएचएएनएस में शुरू होगा।”

अन्य जिलों में टीके की खुराकों को शुरुआती तौर पर जिला अस्पतालों, सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सभी तालुक अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि जब और टीके उपलब्ध होंगे तो टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination for people aged 18-44 in Bengaluru to begin from May 10: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे