टीकाकरण केंद्रों, टीका देने के लिए नियमों में छूट दें : केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: April 5, 2021 20:24 IST2021-04-05T20:24:12+5:302021-04-05T20:24:12+5:30

Vaccination centers, give relaxation in rules for giving vaccines: Kejriwal writes to Prime Minister | टीकाकरण केंद्रों, टीका देने के लिए नियमों में छूट दें : केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

टीकाकरण केंद्रों, टीका देने के लिए नियमों में छूट दें : केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण केंद्र खोलने और टीका देने के लिए उम्र संबंधी नियमों में छूट देने का आग्रह किया है।

केजरीवाल ने कहा है कि अगर जरूरी मंजूरी मिल जाए तो तीन महीने के भीतर दिल्ली में सभी लोगों का टीकाकरण हो सकता है।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 4,000 से ज्यादा मामले आए और संक्रमण के कारण 21 लोगों की मौत हो गयी।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को अपने पत्र में लिखा है, ‘‘देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि से नयी चिंता और चुनौती पैदा हो गयी है। हमें तेजी से टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाना होगा।’’

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर नए केंद्र खोलने के लिए नियमों को सरल बनाया गया और हर किसी को टीकाकरण की अनुमति दी जाती है तो दिल्ली सरकार तीन महीने के भीतर दिल्ली के सभी लोगों का टीकाकरण कर सकती है।

केजरीवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री उनकी चिंताओं पर गौर करेंगे और सकारात्मक जवाब देंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘टीकाकरण अभियान के बीच तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण, हमें टीकाकरण को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा।’’

केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक, टीकाकरण केंद्र केवल अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में ही खोले जा सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन महीने में टीकाकरण अभियान ने दिखाया है कि टीका सुरक्षित है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आग्रह किया जाता है कि यह शर्त हटायी जा सकती है ताकि स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्र खोले जा सकें। दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी कि तमाम एहतियात बरती जाए।’’

केजरीवाल ने कहा कि टीका लेने के लिए 45 साल या इससे अधिक की उम्र सीमा को खत्म कर हर किसी के लिए इसे उपलब्ध कराना चाहिए।

उन्होंने दावा किया, ‘‘चिकित्सा कारणों से केवल उन लोगों को छोड़कर, जो टीका नहीं ले सकते, हम हर किसी के लिए टीकाकरण शुरू कर सकते हैं। इससे लोगों के बीच हिचकिचाहट खत्म होगी और टीका लेने वालों की संख्या बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination centers, give relaxation in rules for giving vaccines: Kejriwal writes to Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे