त्योहार के मद्देनजर मुंबई में अगले चार दिन तक टीकाकरण अभियान निलंबित

By भाषा | Updated: November 3, 2021 17:40 IST2021-11-03T17:40:49+5:302021-11-03T17:40:49+5:30

Vaccination campaign suspended in Mumbai for the next four days in view of the festival | त्योहार के मद्देनजर मुंबई में अगले चार दिन तक टीकाकरण अभियान निलंबित

त्योहार के मद्देनजर मुंबई में अगले चार दिन तक टीकाकरण अभियान निलंबित

मुंबई, तीन नवंबर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को कहा कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर अगले चार दिनों के लिए मुंबई में निकाय और सरकारी केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण निलंबित रहेगा।

महानगरपालिका ने एक बयान में बताया कि निकाय और सरकार संचालित केंद्रों में टीकाकरण अभियान चार से सात नवंबर तक निलंबित रहेगा। निकाय ने लोगों से सहयोग की अपील की।

बयान में बताया गया कि बीएमसी के पास टीकों का पर्याप्त भंडार है इसलिए टीकाकरण अभियान सोमवार से बहाल हो जाएगा।

बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में मंगलवार तक टीके की 1,42,62,513 खुराक दी गई हैं। अब तक 53,63,755 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

महानगरपालिका के एक अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि मंगलवार को मुंबई में कोविड-19 के 228 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,56,442 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,254 हो गई। यह लगातार दूसरा दिन था जब मुंबई में संक्रमण के 300 से कम नए मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination campaign suspended in Mumbai for the next four days in view of the festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे