गोवा में नहीं शुरू हो सका 18 से 45 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण अभियान

By भाषा | Updated: May 1, 2021 20:02 IST2021-05-01T20:02:51+5:302021-05-01T20:02:51+5:30

Vaccination campaign for people in the age group of 18 to 45 could not start in Goa | गोवा में नहीं शुरू हो सका 18 से 45 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण अभियान

गोवा में नहीं शुरू हो सका 18 से 45 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण अभियान

पणजी, एक मई गोवा सरकार कोविड-19 टीकों की अनुपलब्धता के चलते शनिवार को 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाईे।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य ने पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को खुराकों का आर्डर दिया है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''18 से 45 साल की आयु के लोगों का टीकाकरण अभी शुरू नहीं हुआ है, लिहाजा लोग स्वास्थ्य केन्द्र न जाएं। हमारे दवा खरीद लेने के बाद यह शुरू होगा।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 साल से अधिक लोगों के लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीकाकरण चलता रहेगा।

गोवा में पिछले पांच दिन में रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 3 हजार मामले सामने आए हैं। संक्रमण की दर में भी वृद्धि देखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination campaign for people in the age group of 18 to 45 could not start in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे