लाइव न्यूज़ :

Uttarkashi Bus Accident: पन्ना से यमुनोत्री जा रही थी बस, राहत कार्य तेज, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देगी MP सरकार, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 5, 2022 22:58 IST

Uttarkashi Bus Accident: सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना के थे। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

Open in App
ठळक मुद्देयमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए।उत्तराखंड स्थानीय प्रशासन के अनुसार, 22 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई है और 6 लोग घायल हुए हैं।

Uttarkashi Bus Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है। 6 घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि राहत तेज कर दिया गया है। 

सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना के थे। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए।

दुर्घटना के समय बस में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के 28 श्रद्धालु सवार थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उत्तराखंड स्थानीय प्रशासन के अनुसार, 22 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई है और 6 लोग घायल हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है। उत्तरकाशी ज़िले में बस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के साथ ही राहत एंव बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यमुनोत्री मार्ग पर हुई बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी धामी से बातचीत कर दुर्घटना की जानकारी ली। धामी ने चौहान को बताया कि मौके पर तेजी से राहत एवं बचाव कार्य किये जा रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।’’ 

टॅग्स :मध्य प्रदेशउत्तराखण्डशिवराज सिंह चौहानपुष्कर सिंह धामी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक