उत्तराखंड : वाहन मालिकों ने टोल प्लाजा खोलने का विरोध किया

By भाषा | Updated: February 18, 2021 22:46 IST2021-02-18T22:46:24+5:302021-02-18T22:46:24+5:30

Uttarakhand: Vehicle owners protest against opening of toll plaza | उत्तराखंड : वाहन मालिकों ने टोल प्लाजा खोलने का विरोध किया

उत्तराखंड : वाहन मालिकों ने टोल प्लाजा खोलने का विरोध किया

देहरादून, 18 फरवरी टोल शुल्क से छूट की मांग को लेकर वाहन मालिकों के विरोध प्रदर्शन के बीच देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा का संचालन बृहस्पतिवार को शुरू हो गया।

कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल के समर्थन के साथ करीब 250 टैक्सी ड्राइवरों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया, जिससे लंबा जाम लग गया।

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन खत्म करने के लिए समझाया। वहीं, विरोध में कांग्रेस नेता भारत भूषण कौशल ने अपना सिर मुंडवा लिया।

दोईवाला एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान और सर्किल ऑफिसर अनुज कुमार ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस राजमार्ग के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन दी उसका काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन स्थानीय लोगों के मुद्दों पर विचार किए बिना टोल संग्रह की शुरुआत कर दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: Vehicle owners protest against opening of toll plaza

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे