उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के सलाहकार से संबंधित कथित भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में गूंजा

By भाषा | Updated: December 23, 2020 17:54 IST2020-12-23T17:54:27+5:302020-12-23T17:54:27+5:30

Uttarakhand: The case of alleged corruption related to the Chief Minister's advisor has been heard in the Assembly | उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के सलाहकार से संबंधित कथित भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में गूंजा

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के सलाहकार से संबंधित कथित भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में गूंजा

देहरादून, 23 दिसंबर उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार की कंपनी द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाया, जिसे लेकर सदन में कुछ देर विपक्ष ने शोर-शराबा किया।

हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें इस मामले को बाद में उठाने को कहा।

इससे पहले, काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार की कंपनी के जरिए कथित भ्रष्टाचार हुआ है।

उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसटीएफ) भी बनाया गया लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई।

काजी के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश सहित अन्य कांग्रेस सदस्य भी खड़े हो गए।

ह्रदयेश ने आरोप लगाया कि यह सरकार ''जीरो टॉलरेंस'' की बात करती है लेकिन भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं जिनपर चर्चा होनी चाहिए।

कुछ देर इस मामले को लेकर सदन में शोर-शराबे की स्थिति बनी रही, जिसके बाद अध्यक्ष अग्रवाल ने विपक्ष से इस मुद्दे पर बाद में चर्चा करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: The case of alleged corruption related to the Chief Minister's advisor has been heard in the Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे