उत्तराखंड : उत्तरकाशी के गांव में प्राचीन ढांचे का अवशेष मिला

By भाषा | Updated: December 19, 2020 20:20 IST2020-12-19T20:20:24+5:302020-12-19T20:20:24+5:30

Uttarakhand: Remains of ancient structure found in the village of Uttarkashi | उत्तराखंड : उत्तरकाशी के गांव में प्राचीन ढांचे का अवशेष मिला

उत्तराखंड : उत्तरकाशी के गांव में प्राचीन ढांचे का अवशेष मिला

उत्तरकाशी, 19 दिसंबर उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के एक निर्जन गांव में मूर्तियां और खंभे मिले हैं जो किसी प्राचीन मंदिर या महल के अवशेष प्रतीत होते हैं। आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से वहां सर्वेक्षण करने का अनुरोध किया है।

ये अवशेष डूंडा ब्लॉक के रामनगर गांव में तीन वर्ग किमी क्षेत्र में मिले हैं। ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली ने बताया कि ये अवशेष तब मिले, जब पानी की तलाश में खुदाई की जा रही थी।

डूंडा ब्लॉक का रामनगर गांव जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर धरासू-यमुनोत्री राजमार्ग के पास है।

कोहली ने कहा कि खुदाई के दौरान मिले खंभे, मूर्तियां और कलाकृतियां किसी महल या मंदिर के अवशेषों के समान हैं।

उन्होंने बताया कि पटारा गांव के लोगों ने पास रामनगर में कई पीढ़ी पहले अपने अस्थायी घर बनवाए थे और कई साल पहले लोगों ने एक के बाद एक कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण उसे छोड़ दिया था। लोगों का मानना था कि वह शापित भूमि है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: Remains of ancient structure found in the village of Uttarkashi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे