उत्तराखंड पंचायत चुनाव के परिणाम के लिए मतगणना जारी है। 89 विकास खंडों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था। मालूम हो कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे।
यहाँ देखें लाइव तस्वीरें: उत्तराखंड में ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना जारी
बता दें कि अभी तक पंचायत चुनाव के 26 सीटों का परिणाम घोषित हो चुका है।
निर्दलीय - 15 सीटभारतीय जनता पार्टी- 7 सीटभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - 4 सीट
-भीमताल ब्लॉक
भौर्षा से संगीत, उडवा से इंदिरा देवी, बनना से कमलेश, ढुग सील तल्ला से मुन्नालाल, चक बहेड़ी से दिनेश चंद्र, लवेसाल से हेमा आर्य, सोनगांव से लीलावती, चुनौती से आरती भट्ट, पीनरो से तारा, पस्तोला से खस्ती राघव अमिया से रेनू मेहरा, डेहरा से मनोज सिंह, मलवा ताल से लक्ष्मण सिंह जंगलिया गांव से राधा कुलियाल, हरिनगर जंगलिया गांव से वीरेंद्र कुमार विजय हुए।
-डीडीहाट विधायक की पुत्री दीपिका चुफाल जिला पंचायत का चुनाव हारी-रानीखेत की झालोदी सीट पर नीरज तिवारी बीडीसी सदस्य चुने गये।-रानीखेत की झालोदी सीट पर नीरज तिवारी बीडीसी सदस्य चुने गये।-देहरादून की चंदोटी ग्राम पंचायत सीट पर सीता कुमारी प्रधान पद विजयी हुईं। टिहरी में खवाड़ा जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस के धनपाल नेगी को जीत मिली। चंपावत में रावल ग्राम पंचायत सीट पर चंद्रशेखर गड़कोटी ने जीत दर्ज की।
-जल्थाकोट सीट से ममता देवी, भेंटा से उमेश, नारायण गुंठ से शेखर चंद्र, कुनेडा से ऊषा पांडेय, ढुंगा से देवेंद्र सिंह, कंडेकन्यास से प्रेमा कांडपाल, मुस्योली से भगवान सिंह को जीत मिली।- चंपारण में मतगणना के दौरान दो एजेंट भिड़ गए। मची आफरा-तफरी- ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चपांवत में तल्लीचौकी से मोहन चन्र्द पांडेय, चौड़ाइमखरी से जितेन्र्द सिंह, कारी से मुन्नी देवी, तामली से भावना जोशी, बचकोट से पुष्कर सिंह, रमेला से माया देवी ग्राम प्रधान बने।- ओखलकांडा की कुकना बीडीसी सीट से विधायक राम सिंह कैडा की पत्नी ने रावत दुगौड़ा को 32 मतों से पराजित हुई हैं। - बता दें कि नैनीताल जिले में ओखलकांडा की कुकना बीडीसी सीट पर विधायक राम सिंह कैडा की पत्नी कमलेश कैड़ा ने चुनाव जीता। बताया जा रहा है कि राम सिंह कैडा ब्लॉक प्रमुख की दावेदार भी हैं।- ऊधमसिंह नगर में सितारगंज के बघोरी से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी लापता। उनके भाई तहरीर दी है। - बाजपुर में ग्राम गजरौला से हरजिंदर सिंह, रजपुरा से अर्चना कांबोज, महेशपुरा से माया देवी, गोबरा से रेनू, जोगीपुरा से सुखविंदर सिंह, बाजपुर गांव से सचिन राणा, और हरलालपुर मतलूब अली ग्राम प्रधान बनें। - ऊधमसिंहनगर में निर्दलीय प्रत्याशी अमिता विश्वास ममता बजाज से आगे चल रही हैं। खटोला जिला पंचायत सीट से भाजपा के प्रत्याशी त्रिनाथ विश्वास आगे चल रहे हैं।- शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास खंड बागेश्वर में ग्राम प्रधान का पहला परिणाम घोषित हुआ है। यहां ग्राम सभा रिखड़ी से भगवती प्रसाद, धारी-दो से कमला देवी विजय हुए हैं। ग्राम सभा बनेगांव से सूरज कुमार, सानीउडियार से बसंती देवी व धपोलसेरा से उमेश सिंह विजयी हुए हैं।
वहीं, कुल तीनों चरणों में 3006378 वोट पड़े हैं। करीब 35600 प्रत्याशियों ने चुनाव में हिस्सा लिया। बता दें कि कुल 356 सीटों पर मतदान हुआ है। ग्राम प्रधानों के 7485 में 124 पद रिक्त रहे थे और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 2984 पदों में से 10 पद रिक्त रहे हैं।
राज्य के 12 जिलों में 30 विकास प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में 14,58,399 मतदाता हैं।