उत्तराखंड: भारी बारिश के साथ बादल फटने का आसार, राज्य में अलर्ट जारी

By भारती द्विवेदी | Published: July 21, 2018 04:22 PM2018-07-21T16:22:16+5:302018-07-21T16:22:16+5:30

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और रविवार (22 जुलाई) के लिए रेड अलर्ट के माध्यम से चेतावनी जारी की है।

Uttarakhand on red alert heavy rain and cloud burst expected | उत्तराखंड: भारी बारिश के साथ बादल फटने का आसार, राज्य में अलर्ट जारी

उत्तराखंड: भारी बारिश के साथ बादल फटने का आसार, राज्य में अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 21 जुलाई: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है, साथ ही अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में बादल फटने का आसार है। बादल फटने की आसार की वजह से राज्य में अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सर्तक रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और 22 तारीख के लिए रेड अलर्ट के माध्यम से चेतावनी जारी की है। बारिश अगर शुरू होगी तो ये सिलसिला 7-8 दिन तक चल सकती है।

भारी बारिश और बादल फटने के बाद कई जगह भूस्खलन की घटनाएं होने की संभावना है। जिसकी वजह से रास्ते भी बंद हो सकते हैं। राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों के अनुपस्थित रहने पर भी बच्चों की अनुपस्थिति न लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही अभिभावक से कहा है कि अगर भारी बारिश होती है तो बच्चों को स्कूल ना भेजें। 

मौसम विभाग ने आरेंज और रेड कलर अलर्ट कोड के बारे में बात करते हुए बताया कि ये दोनों ही बड़ी घटनाओं के लिए अलर्ट होता है। आरेंड अलर्ट का मतलब होता है कि कोई बहुत बड़ी घटना होने वाली है। वहीं रेड का मतलब भारी बारिश और उसे होने वाले खतरे से होता है। जबकि येलो कार्ड अलर्ट छोटी घटनाओं के लिए होता है। 

आपको बता दें कि राज्य में अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। देहरादून में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं चमोली जिले की जोशीमठ तहसील के सीमांत क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। उसके मलबे में दबने के कारण 2 मजदूरों और 2 बच्चों की मौत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Uttarakhand on red alert heavy rain and cloud burst expected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे