उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 43 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

By भाषा | Published: April 17, 2021 10:05 PM2021-04-17T22:05:21+5:302021-04-17T22:05:21+5:30

Uttarakhand: More than 43 percent voting in by-election in Salt Assembly seat | उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 43 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 43 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

देहरादून, 17 अप्रैल उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सल्ट विधानसभा सीट पर शनिवार को हुए उपचुनाव में 43 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि शाम पांच बजे मतदान खत्म होने तक 43.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि दूर-दराज के कुछ बूथों से मतदान प्रतिशत प्राप्त होना अभी बाकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि मजहोर सेक्टर में एक व्यक्ति द्वारा एक अन्य व्यक्ति पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की शिकायत के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा।

उन्होंने कहा कि सभी 151 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

इस सीट पर भाजपा ने जीना के बड़े भाई महेश को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने गंगा पंचोली को चुनाव मैदान में उतारा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: More than 43 percent voting in by-election in Salt Assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे