उत्तराखंड: भूस्खलन से बदरीनाथ NH पर चुंगी बड़ेथी सुरंग के क्षतिग्रस्त होने का मंडरा रहा खतरा, नंदप्रयाग और छिनका के पास की सड़कें अवरुद्ध
By अनिल शर्मा | Updated: August 3, 2023 08:12 IST2023-08-03T07:52:10+5:302023-08-03T08:12:41+5:30
भूस्खलन के बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सुरंग की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

तस्वीरः ANI
चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और छिनका के पास की सड़क गुरुवार को मलबे के कारण अवरुद्ध हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। चमोली पुलिस ने ट्विटर पर घटनास्थल के दृश्य साझा किए, जिसमें सड़क पर मलबे का एक बड़ा ढेर दिखाई दे रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास सड़क मलबे के कारण अवरुद्ध हो गई थी।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में क्षेत्र के चारों ओर भूस्खलन के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुंगी बड़ेथी सुरंग के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। जिससे अधिकारी चिंतित हैं।
भूस्खलन के बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सुरंग की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुंगी बड़ेथी सुरंग तीन साल पहले करीब 28 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने किया है। इसका निर्माण सड़क सुरक्षा के लिहाज से किया गया लेकिन अब इसपर ही खतरा मंडराने लगा है। यह सुरंग 310 मीटर लंबी, 10 मीटर चौड़ी और 11 मीटर ऊंची है।