उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: September 8, 2021 17:13 IST2021-09-08T17:13:39+5:302021-09-08T17:13:39+5:30

Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya resigns | उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा दिया

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा दिया

देहरादून, आठ सितंबर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपना कार्यकाल पूरा होने से दो साल पहले पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस्तीफा दिया है।

खबरों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस्तीफे के बाद राजनीति में उनकी ज्यादा सक्रिय भूमिका का रास्ता खुल जाएगा। उनके इस्तीफे का संबंध पांच सितंबर को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात से भी जोडा जा रहा है। लंबे समय से भाजपा से जुडी रही 65 वर्षीय बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त, 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली थी।

उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल केके पॉल के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी जगह ली थी। पिछले महीने ही उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल के रूप में तीन साल पूरे किए थे

बेबी रानी को 1995 से 2000 तक आगरा की पहली महिला मेयर होने का गौरव भी प्राप्त है । वह 2002 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे