उत्तराखंड सरकार हॉकी खिलाड़ी वंदना को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी

By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:51 IST2021-08-06T22:51:56+5:302021-08-06T22:51:56+5:30

Uttarakhand government will give an incentive of Rs 25 lakh to hockey player Vandana | उत्तराखंड सरकार हॉकी खिलाड़ी वंदना को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी

उत्तराखंड सरकार हॉकी खिलाड़ी वंदना को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी

देहरादून, छह अगस्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, '' हमें गर्व है कि तोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन में उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया का अविस्मरणीय योगदान रहा है। उत्तराखंड सरकार की ओर से वंदना को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।''

धामी ने कहा कि शीघ्र ही राज्य में एक नई एवं आकर्षक खेल नीति लागू की जाएगी जिसमें विशेष रूप से युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा का विकास करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के कोने-कोने में वंदना जैसी प्रतिभा के द्वीप प्रज्ज्वलित हों।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में लिए गए ‘मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार’ के निर्णय को सराहनीय पहल बताया और कहा कि इस निर्णय से सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand government will give an incentive of Rs 25 lakh to hockey player Vandana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे