उत्तराखंड सरकार लाएगी नई खेल नीति : मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: August 29, 2021 21:04 IST2021-08-29T21:04:05+5:302021-08-29T21:04:05+5:30

Uttarakhand government will bring new sports policy: Chief Minister | उत्तराखंड सरकार लाएगी नई खेल नीति : मुख्यमंत्री

उत्तराखंड सरकार लाएगी नई खेल नीति : मुख्यमंत्री

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि सरकार खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए ऐसी नई खेल नीति लाने जा रही है जिसमें उन्हें तैयारी के लिए संसाधनों की कोई कमी न हो और किसी अभाव के कारण खेल प्रतिभा दबी न रहे। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर यहां गांधी पार्क से 'नीरज चोपड़ा ग्लोरी क्रॉस कंट्री रन’ को रवाना करने के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नई खेल नीति में खिलाड़ियों को तैयारी के लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की कोशिश है कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। अभावों के कारण खेल प्रतिभा दबी न रहे। आगे बढ़ने के पूरे अवसर मिलें।’’हॉकी के जादूगर दिवंगत मेजर ध्यानचंद का स्मरण करते हुए धामी ने खेल दिवस की बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन गौरवान्वित करने वाला रहा है। खेल भावना को सर्वोपरि बताते हुए धामी ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में ‘‘स्पोर्ट्समैनशिप’’ होनी चाहिए और जीवन में भी खेल की तरह कभी आगे बढ़ना और कभी पीछे हटना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जीवन में बहुत से अभावों का सामना करना पड़ता है लेकिन संकल्प लेकर प्रयास और मेहनत करने से सफलता की मंजिल जरूर मिलती है। ‘क्रॉस कंट्री रन’ में मुख्यमंत्री ने भी ‘जॉगिंग’ करते हुए कुछ दूर तक हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand government will bring new sports policy: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dhyan Chand