उत्तराखंड बाढ़ : उपराष्ट्रपति ने प्रभावित लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की

By भाषा | Updated: February 7, 2021 18:17 IST2021-02-07T18:17:04+5:302021-02-07T18:17:04+5:30

Uttarakhand floods: Vice President prays for safety of affected people | उत्तराखंड बाढ़ : उपराष्ट्रपति ने प्रभावित लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की

उत्तराखंड बाढ़ : उपराष्ट्रपति ने प्रभावित लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की

नयी दिल्ली, 7 फरवरी उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड के चमोली में हिमखंड टूटने से अचानक आई बाढ़ की स्थिति पर रविवार को दुख प्रकट किया और क्षेत्र के प्रभावित लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की ।

उत्तराखंड के जोशीमठ में नंदादेवी ग्लेशियर के हिमखंड के टूटने के कारण धौली गंगा नदी में विकराल बाढ़ आ गई इसके कारण जानमाल के नुकसान की खबर है । अधिकारियों ने बताया कि एक जलविद्युत परियोजना में काम कर रहे 150 से अधिक श्रमिक लापता है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडु के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने और अचानक बाढ़ से हुई जन-धन की क्षति के विषय में जानकर व्यथित हूं।’’

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन तथा प्रशासन राहत और बचाव के यथा संभव प्रयास कर रहे हैं।

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ दुर्घटना से प्रभावित क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand floods: Vice President prays for safety of affected people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे