उत्तराखंड कांग्रेस ने विधायक दल के नए नेता का फैसला सोनिया पर छोड़ा
By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:06 IST2021-06-28T22:06:38+5:302021-06-28T22:06:38+5:30

उत्तराखंड कांग्रेस ने विधायक दल के नए नेता का फैसला सोनिया पर छोड़ा
नयी दिल्ली, 28 जून उत्तराखंड के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने सोमवार को सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि विधायक दल के नेता का निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नए नेता का निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ने का फैसला विधायकों ने यहां हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से किया।
हाल ही में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद रिक्त है। पार्टी विधायक दल का नया नेता ही उत्तराखंड विधानसभा में नया नेता प्रतिपक्ष होगा।
उत्तराखंड में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।