'यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो और बदन दिखा रहे हो, क्या होगा...' तीरथ सिंह रावत का 'फटी जींस' के बाद एक और बयान वायरल

By विनीत कुमार | Updated: March 18, 2021 16:06 IST2021-03-18T16:06:50+5:302021-03-18T16:06:50+5:30

तीरथ सिंह रावत का महिलाओं द्वारा 'फटी हुई जींस' पहनने को लेकर दिए गए एक बयान का वीडियो बुधवार को सामने आया था। इस पर विवाद मचा है। वहीं, एक नया वीडियो सामने आया है।

Uttarakhand CM Teerath Singh Rawat new conversial statement video on girls dress | 'यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो और बदन दिखा रहे हो, क्या होगा...' तीरथ सिंह रावत का 'फटी जींस' के बाद एक और बयान वायरल

'फटी जींस' के बाद तीरथ सिंह रावत का एक और बयान वायरल (फाइल फोटो)

Highlightsहाल में तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के सीएम बने हैं, इसके बाद महिलाओं के पहनावे पर बयान से विवादों में हैंतीरथ सिंह रावत का सोशल मीडिया पर हो रहा है विरोध, फटी हुई जींस पहने महिलाएं कर रही हैं तस्वीरें पोस्टविरोध के बीच तीरथ सिंह रावत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें में महिलाओं के शॉर्ट्स पहनन पर सवाल उठा रहे हैं

हाल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत महिलाओं द्वारा 'फटी जींस' पहनने पर दिए गए बयान के बाद विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान का खासा विरोध हो रहा है। 

साथ ही कई यूजर्स खासकर महिलाएं 'फटी हुई जींस' पहन कर तस्वीरें भी पोस्ट कर रही हैं। ट्विटर पर ये मामला लगातार ट्रेंड कर रहा है।

इसी बीच तीरथ सिंह रावत का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वे अपने कॉलेज के समय किस्सा सुना रहे हैं। इसमें वे लड़कियों के शॉर्ट्स पहनने को लेकर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी वायरल हो गया है। इसमें तीरथ कहते हैं, 'मैं श्रीनगर में पढ़ता था, एक चंडीगढ़ से लड़की आई। वो हमारे यहां की थी लेकिन चंडीगढ़ से आई थी। आप क्या कहते हैं उसे कट...।'

तीरथ सिंह रावत आगे कहते हैं, 'उसका कुछ दिन ऐसा मजाक बना, सभी लड़के उसके पीछे भाग रहे थे। यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो, क्यों बदन दिखा रहे हो..क्या होगा।' 

बता दें कि इससे पहले तीरथ सिंह रावत का एक वीडियो बुधवार को सामने आया था जिसमें उन्होंने एक फ्लाइट का वाकया सुनाया था। इसमें वे बता रहे थे कि कैसे एक महिला उन्हें फ्लाइट में मिली, जिसने फटी हुई जींस पहनी थी। 

तीरथ सिंह रावत आगे कहते हैं कि महिला एनजीओ में काम करती है लेकिन ऐसे फटी हुई जींस पहनकर वो क्या संदेश देगी। ये कैसे संस्कार हैं।

तीरथ सिंह रावत का ये बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया सहित कई नेता भी उन पर निशाना साध चुके हैं। इसमें राज्य सभा सांसद जया बच्चन समेत, टीएमसी की महुआ मोइत्रा, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल भी शामिल हैं।

Web Title: Uttarakhand CM Teerath Singh Rawat new conversial statement video on girls dress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे