उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया रानीपोखरा ब्रिज का निरीक्षण, बोले-देहरादून-ऋषिकेश हाईवे के इस पुल के लिए बनाया जा रहा वैकल्पिक मार्ग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2021 19:09 IST2021-08-30T18:52:33+5:302021-08-30T19:09:41+5:30
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) सोमवार को देहरादून-ऋषिकेश हाईवे (Dehradun-Rishikesh Highway) का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हाईवे के रानीपोखरी (Ranipokhra Bridge on Dehradun-Rishikesh Highway) इलाके में स्थित उस पुल का निरिक्षण किया जो बीते दिनों ढह गया था.

उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया रानीपोखरा ब्रिज का निरीक्षण, बोले-देहरादून-ऋषिकेश हाईवे के इस पुल के लिए बनाया जा रहा वैकल्पिक मार्ग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) सोमवार को देहरादून-ऋषिकेश हाईवे (Dehradun-Rishikesh Highway) का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हाईवे के रानीपोखरी (Ranipokhra Bridge on Dehradun-Rishikesh Highway) इलाके में स्थित उस पुल का निरिक्षण किया जो बीते दिनों ढह गया था.
इस दौरान उत्तराखंड सीएम धामी ने कहा कि, प्रकृति की मार के चलते ये पुल ढह गय है फिलहाल हम इस मार्ग को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बना रहे हैं. ये वैकल्पिक मार्ग अगले एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspects the site where parts of a bridge collapsed on Dehradun-Rishikesh Highway in Ranipokhari.
— ANI (@ANI) August 30, 2021
"An alternative route is being created and will be started in a week for movement of people. A new bridge will be built in 4-6 months," he says pic.twitter.com/hjI8rrtUWj
इसके अलावा सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि, हम इस पुल का पुन: निर्माण करेंगे. अधिकारियों और इंजिनियरों की मदद से जल्द ही इस पुल को भी दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, ये पुल अगले 4-6 महीने में बनाने की योजना की है. अलगे 6 महीनों में ये पुलिया लोगों के लिए चालू कर दी जाएगी. जिससे पूर्व की तरह इस हाईवे का आवागमन शुरू हो जाएगा.
बता दें कि बीते दिनों देहरादून-ऋषिकेश हाईवे स्थित रानीपोखरी इलाके में ये पुलिया अपने आप ढह गई थी. इस दौरान पुलिया से निकलने वाले वाहन भी गिर गए थे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला लोगों और वाहनों को निकाला था.