उत्तराखंड: कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 21, 2021 19:19 IST2021-10-21T19:19:09+5:302021-10-21T19:19:09+5:30

उत्तराखंड: कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत
देहरादून, 21 अक्टूबर उत्तराखंड के देहरादून जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक कार खाई में जा गिरी और इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
टुनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ संदीप पंवार ने कहा कि बानपुर गांव की तरफ जा रही कार सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने कहा कि कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पंवार ने कहा कि परिवार बानपुर गांव स्थित अपने बागों को देखने जा रहा था।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान संजय (49), उनकी पत्नी बबली (44), उनका बेटा निखिल (13) और संजय के रिश्तेदार जगदीश (34) और अमित (23) के रूप में हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।