उत्तराखंडः बीजेपी को बड़ा झटका, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, विधायक पुत्र के साथ कांग्रेस में, 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 11, 2021 15:06 IST2021-10-11T15:04:59+5:302021-10-11T15:06:05+5:30

यशपाल आर्य 2007 से 2014 तक कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष थे और रावत के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Uttarakhand BJP leader Yashpal Arya son MLA Sanjeev joins Congress Harish Rawat KC Venugopal in Delhi 2017  | उत्तराखंडः बीजेपी को बड़ा झटका, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, विधायक पुत्र के साथ कांग्रेस में, 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे...

हरीश रावत, के सी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ नयी दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए।

Highlightsउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे।यशपाल आर्य उत्तराखंड की मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से विधायक हैं।संजीव आर्य नैनीताल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

नई दिल्लीः उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब राज्य के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भगवा दल छोड़कर अपने विधायक पुत्र संजीव आर्य के साथ सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

 

यशपाल आर्य और उनके बेटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत, के सी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ नयी दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास में मुलाकात की थी।

यशपाल आर्य 2007 से 2014 तक कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष थे और रावत के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे। यशपाल राज्य की मुक्तेश्वर विधानसभा सीट और संजीव आर्य नैनीताल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Web Title: Uttarakhand BJP leader Yashpal Arya son MLA Sanjeev joins Congress Harish Rawat KC Venugopal in Delhi 2017 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे