उत्तराखंड बीजेपी प्रमुख बंसीधर भगत को हुआ कोरोना, ट्वीट कर लोगों से की ये खास अपील

By रामदीप मिश्रा | Published: August 29, 2020 10:55 AM2020-08-29T10:55:14+5:302020-08-29T10:55:14+5:30

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 588 नए मरीज मिले, जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 17,865 हो गया। इसके अलावा 11 मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी। 

Uttarakhand BJP Chief Bansidhar Bhagat tests positive for COVID19 | उत्तराखंड बीजेपी प्रमुख बंसीधर भगत को हुआ कोरोना, ट्वीट कर लोगों से की ये खास अपील

फाइल फोटो

Highlightsउत्तराखंड बीजेपी प्रमुख बंसीधर भगत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपनी कोरोना जांच करवा लें।

देहरादूनः कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख बंसीधर भगत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपनी कोरोना जांच करवा लें।

बंसीधर भगत ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया, जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं, पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।'

आपको बता दें, उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 588 नए मरीज मिले, जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 17,865 हो गया। इसके अलावा 11 मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी। 

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 185 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 120, उधमसिंह नगर में 72, चमोली में 58 और नैनीताल में 55 मरीज सामने आए। शुक्रवार को कोरोना ने 11 और मरीजों की जान ले ली। आठ मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि एक अन्य की मृत्यु दून मेडिकल कॉलेज में हुई। दो अन्य ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 

अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 239 हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 12124 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5440 है। प्रदेश में कोविड-19 के 62 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं। 

Web Title: Uttarakhand BJP Chief Bansidhar Bhagat tests positive for COVID19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे