उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:59 IST2020-12-20T20:59:54+5:302020-12-20T20:59:54+5:30

Uttarakhand Assembly's three-day session from Monday | उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से

उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से

देहरादून, 20 दिसंबर कोविड 19 के साये में सोमवार से उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है ।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद से घर पर पृथकवास में हैं और सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे । यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री रावत सत्र की कार्यवाही से दूर रहेंगे ।

सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना प्रभाव के चलते पक्ष और विपक्ष दोनों से सदन को चलाने में सहयोग मांगा ।

बैठक के बाद अग्रवाल ने बताया कि सत्र के पहले दिन 21 दिसंबर को दिवंगत हुए विधायकों और पूर्व विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी जिनमें कोविड 19 से प्राण गंवाने वाले अल्मोड़ा जिले के सल्ट के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना तथा पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष कांग्रेस के अनुसूया प्रसाद मैखुरी भी शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान अनुपूरक मांगे रखे जाने के अलावा कुछ विधेयक भी रखे जाएंगे ।

अग्रवाल ने कहा कि सत्र की अवधि बढ़ाए जान के बारे में विपक्ष की मांग के बारे में 22 दिसंबर को कार्यमंत्रणा समिति की अगली बैठक में विचार किया जाएगा और अगर कामकाज हुआ तो अवधि को बढ़ा दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand Assembly's three-day session from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे