उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव : भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा

By भाषा | Updated: March 30, 2021 16:11 IST2021-03-30T16:11:40+5:302021-03-30T16:11:40+5:30

Uttarakhand Assembly by-election: BJP and Congress candidates fill nomination papers | उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव : भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा

उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव : भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा

देहरादून, 30 मार्च उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में साल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भरा।

भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह जीना और कांग्रेस उम्मदीवार गंगा पंचोली ने भिकियासैन तहसील कार्यालय नामांकन पत्र भरा। उनके साथ उनकी पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी थे।

मंगलवार नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख है।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार जीना के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक,नैनीताल के सांसद अजय भट्ट और अल्मोड़ा के सांसद अजय तमता भी मौजूद थे।

पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मृत्यु हो जाने के कारण साल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत उत्पन्न हुई। महेश जीना (54), सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी पंचोली के नामांकन पत्र भरने के समय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महासचिव विजय सारस्वत, पार्टी विधायक हरीश धामी मौजूद थे।

पंचोली दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह कुछ ही वोटों के अंतर से सुरेंद्र सिंह जीना से 2017 में विधानसभा चुनाव हार गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand Assembly by-election: BJP and Congress candidates fill nomination papers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे