उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में गंग नहर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: July 17, 2021 18:34 IST2021-07-17T18:34:54+5:302021-07-17T18:34:54+5:30

उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में गंग नहर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर (उप्र), 17 जुलाई उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गंग नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान मांगेराम के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि मां की डांट से परेशान होकर मांगेराम ने तीन दिन पहले खतौली क्षेत्र में गंग नहर में छलांग लगा दी थी। बचावकर्मियों ने तलाश अभियान चलाकर मांगेराम के शव को नहर से निकाल लिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।