Varanasi IPS Officer: ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहा 'रणवीर', 24 घंटे के लिए बना आईपीएस अफसर
By धीरज मिश्रा | Updated: June 27, 2024 12:26 IST2024-06-27T12:24:41+5:302024-06-27T12:26:37+5:30
Varanasi IPS Officer: ब्रेन ट्यूमर बीमारी का इलाज करा रहे 9 साल के बच्चे को उत्तर प्रदेश पुलिस में एक दिन का आईपीएल अधिकारी बनाया गया।

Photo credit twitter
Varanasi IPS Officer: ब्रेन ट्यूमर बीमारी का इलाज करा रहे 9 साल के बच्चे को उत्तर प्रदेश पुलिस में एक दिन का आईपीएल अधिकारी बनाया गया। वाराणसी पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी और कुछ फोटो शेयर की गई। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। दरअसल, 9 साल के इस बच्चे की इच्छा थी कि वह आईपीएस अफसर बने।
09 वर्षीय बालक रणवीर भारती के ब्रेन ट्यूमर का इलाज महामना कैंसर अस्पताल वाराणसी में चल रहा है, ऐसी अवस्था में रणवीर ने #IPS अधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त की, तो #adgzonevaranasi@piyushmordia के कार्यालय में बच्चे की इच्छा की पूर्ति की गयी । pic.twitter.com/xxeGFT3UKe
— ADG ZONE VARANASI (@adgzonevaranasi) June 26, 2024
बच्चे की इस इच्छा को वाराणसी पुलिस ने पूरा किया। बच्चे का नाम रणवीर भारती है। वह उत्तर प्रदेश के महामना कैंसर अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहा है। एडीजी जोन वाराणसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बालक की इच्छा पूरी होने की जानकारी साझा की।
एडीजी जोन की ओर से लिखा गया कि 9 साल के रणवीर भारती महामना कैंसर अस्पताल, वाराणसी में ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहा है। ऐसे में रणवीर ने आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा जताई, तो कार्यालय में बालक की इच्छा पूरी हुई।
एडीजी जोन की ओर से शेयर की गई तीनों तस्वीरों में बच्चा खाकी वर्दी पहने एक केबिन में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह अन्य पुलिसकर्मियों से मिलता हुआ और उनसे हाथ मिलाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, वीडियो के अंत में सभी लोग एक साथ मिलकर एक ग्रुप फोटो खिंचवाते हैं।
वीडियो को इतने लोगों ने देखा
एडीजी जोन के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 2,100 से ज़्यादा बार देखा गया है। इस वायरल पोस्ट पर लगभग 50 लाइक और कई कमेंट आ चुके हैं। इसे अब सिर्फ़ एक्स पर ही नहीं बल्कि दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर भी री शेयर किया जा रहा है।
एक एक्स यूज़र ने लिखा कि सर, आपने मेरा दिल जीत लिया। मैं आपको तहे दिल से सलाम करता हूं। एक और व्यक्ति ने लिखा सराहनीय योगदान, तीसरे व्यक्ति ने भी लिखा, बहुत बढ़िया काम।