उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:18 IST2021-11-08T18:18:24+5:302021-11-08T18:18:24+5:30

Uttar Pradesh: Two laborers died after tractor trolley overturned | उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत

हरदोई (उत्तर प्रदेश), आठ नवंबर जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुल्लही निवासी मानसिंह और शत्रुघ्न ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूर का काम करते थे। सोमवार सुबह दोनों ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे थे उसी दौरान कालाबोझ मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में शत्रुघ्न (25) और मानसिंह (30) की मौके पर ही दबकर मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन मंगाकर ट्रैक्टर ट्राली सीधा कराने के बाद शवों को बाहर निकाला।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Two laborers died after tractor trolley overturned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे